- Get link
- X
- Other Apps
Auraiya: मैं अफगान खान बोल रहा हूं...12 घंटे में उड़ा दूंगा थाना, कई जिलों से बुलाई गईं टीमें, जानें पूरा मामला
न्यूज, औरैया Published by Raghav kaushal Updated Sunday
Auriaya News: दिबियापुर थाने को बम से उड़ाए जाने की सूचना पर पुलिस महकमे और क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एक युवक ने यूपी डायल 112 को फोन कर कहस कि मैं अफगान खान बोल रहा हूं... 12 घंटे में थाने को बम से उड़ा दूंगा।

सांकेतिक तस्वीर - फोटो
विस्तार
औरैया जिले में दिबियापुर थाने को बम से उड़ाए जाने की सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने लखनऊ तक अफसरों की मदद ली। सर्विलांस के जरिए पुलिस ने संजय नगर से एक युवक को हिरासत में लिया है। उसके पास से पुलिस को फोन पर रिकॉर्डिंग भी मिली है।
इसमें युवक यूपी डायल 112 को फोन कर कह रहा है कि मैं अफगान खान गली नंबर-1 संजय नगर से बोल रहा हूं। नोट कर लीजिए। 12 घंटे में थाने को बम से उड़ा दूंगा। एएसपी दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
डायल 112 से मिली सूचना के आधार पर युवक को पकड़ा गया है। पूछताछ हो रही है। बता दें कि इस कॉल क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह मामला फिलहाल पुलिस को सीधे बम से उड़ाने की धमकी को लेकर सुर्खियों में है। आलाअधिकारी भी पूरी सतर्कता बरते हुए हैं।
लखनऊ, इटावा व झांसी से बुलाई गईं टीम
थाने को स्टेशन से उड़ाए जाने की धमकी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। इधर डायल 112 को फोन करने वाले ने पहले स्टेशन को उड़ाने की बात कही थी। थाने में सघन चेकिंग अभियान के दौरान जब कुछ नहीं मिला तो पुलिस का शक रेलवे स्टेशन की ओर गया।
थाने को स्टेशन से उड़ाए जाने की धमकी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। इधर डायल 112 को फोन करने वाले ने पहले स्टेशन को उड़ाने की बात कही थी। थाने में सघन चेकिंग अभियान के दौरान जब कुछ नहीं मिला तो पुलिस का शक रेलवे स्टेशन की ओर गया।
थाने से चंद कदम पर ही रेलवे स्टेशन है। किसी भी तरह से कोई चूक न हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने लखनऊ से बस डिस्पोजल टीम, झांसी, इटावा से भी टीम व डॉग स्क्वायड बुलाए हैं। वहीं, देर शाम तक चेकिंग अभियान चलता रहा
Auraiya news असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ असलहा समेत दो गिरफ्तार
more update ke liya hamaare youtube channel ko subscribe kare
https://www.youtube.com/channel/UCcJFSON9exvuNk6Z1_TvrIA
https://www.youtube.com/channel/UCcJFSON9exvuNk6Z1_TvrIA
https://www.youtube.com/channel/UCcJFSON9exvuNk6Z1_TvrIA
https://www.youtube.com/channel/UCcJFSON9exvuNk6Z1_TvrIA
https://www.youtube.com/channel/UCcJFSON9exvuNk6Z1_TvrIA
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment