Posts

Image
  Auraiya: मैं अफगान खान बोल रहा हूं...12 घंटे में उड़ा दूंगा थाना, कई जिलों से बुलाई गईं टीमें, जानें पूरा मामला न्यूज, औरैया   Published by Raghav kaushal Updated Sunday औरैया Auriaya News:  दिबियापुर थाने को बम से उड़ाए जाने की सूचना पर पुलिस महकमे और क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एक युवक ने यूपी डायल 112 को फोन कर कहस कि मैं अफगान खान बोल रहा हूं... 12 घंटे में थाने को बम से उड़ा दूंगा। सांकेतिक तस्वीर  - फोटो  विस्तार औरैया जिले में दिबियापुर थाने को बम से उड़ाए जाने की सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने लखनऊ तक अफसरों की मदद ली। सर्विलांस के जरिए पुलिस ने संजय नगर से एक युवक को हिरासत में लिया है। उसके पास से पुलिस को फोन पर रिकॉर्डिंग भी मिली है। इसमें युवक यूपी डायल 112 को फोन कर कह रहा है कि मैं अफगान खान गली नंबर-1 संजय नगर से बोल रहा हूं। नोट कर लीजिए। 12 घंटे में थाने को बम से उड़ा दूंगा। एएसपी दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है। डायल 112 से मिली सूचना के आधार पर युवक को पकड़ा गया है। पूछताछ हो रही है। बता दें कि इस कॉल क्...